हरिद्वार : लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आज ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल (दौलतपुर) में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन हुआ। “फिट युवा – विकसित भारत” थीम पर आधारित इस महोत्सव में सैकड़ों युवा खिलाडियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री विमल कुमार, पूर्व राज्य मंत्री सुशील चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ठ, योगेश चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान, रीता सैनी, कार्यक्रम संयोजक हितेश चौहान, सह-संयोजक दीपांशु शर्मा, डॉ. मुस्कान, जयभगवान सैनी, उप-प्रमुख उधम सिंह, सतीश , सुशांत, विपिन घावरी, शाहरुख, सोमिथ, भूप सिंह सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डीपीएस स्कूल के प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं आयोजन समिति की मेहनत से कार्यक्रम अत्यंत व्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण रहा।
विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित दौड़, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वयं अपने हाथों से मेडल, प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।सांसद श्री रावत ने अपने संबोधन में कहा, “फिट युवा ही विकसित भारत की नींव हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य देते हैं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के हर कोने तक हम ऐसे खेल महोत्सव लेकर जाएंगे ताकि हमारा युवा स्वस्थ, सशक्त और आत्मविश्वास से भरा हो।”कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं विजेताओं के साथ सामूहिक फोटो सेशन हुआ तथा डीपीएस स्कूल प्रशासन की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया मूवमेंट” एवं “खेलो इंडिया” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।




0 Comments