हरिद्वार: सुल्तानपुर और लक्सर में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 6 दुकानें सील, एक पर बिक्री रोकीहरिद्वार, 26 दिसंबर 2025 जनपद हरिद्वार में दवाओं की गुणवत्ता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए ड्रग विभाग ने सख्ती दिखाई है।
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने शुक्रवार को सुल्तानपुर और लक्सर क्षेत्रों में दर्जनों मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। लगातार मिल रही शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं।निरीक्षण के दौरान कई स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने ऐसे लगभग 6 मेडिकल स्टोर्स को ताला लगवाया। वहीं, लक्सर क्षेत्र में एक स्टोर की क्रय-विक्रय गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी गई।
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने स्पष्ट किया कि ये स्टोर संचालक विभागीय जांच और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही दुकानें दोबारा खोल सकेंगे। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी हाल में एक्सपायर्ड दवाओं का भंडारण या बिक्री नहीं की जाए। उन्होंने कहा, "भविष्य में यदि निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन या एक्सपायर्ड दवाएं मिलीं, तो औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।"यह कार्रवाई आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा की अगुवाई में विभाग ऐसे औचक निरीक्षणों को आगे भी जारी रखेगा, ताकि दवा बाजार में अनियमितताओं पर अंकुश लग सके।



0 Comments