हरिद्वार, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोतवाली रानीपुर में शुक्रवार को 'थाना दिवस' का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य एवं विश्वास कायम करना रहा।
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस थाना दिवस में वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, चौकी प्रभारी सुमननगर उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, उप निरीक्षक पूजा पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया।कार्यक्रम के दौरान कुल 7 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस तरह के थाना दिवस से पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।



0 Comments