हरिद्वार, बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में नूरी मस्जिद के पास सड़क पर खड़ा एक बिजली का खंभा यूं तो बिजली देने के लिए बना था, मगर अब ये 'मौत का डीजे' बनकर हादसों की बीट्स बजा रहा है! यह खंभा सड़क के बीचों-बीच डटा हुआ है, मानो कह रहा हो, "आओ, करंट का डांस करो!" लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारी इस 'खतरनाक डांस पार्टी' को अनदेखा कर कुंभकर्णी नींद में डूबे हैं, जबकि गांव वाले हर दिन हादसों की धुन पर थरथर कांप रहे हैं!
हादसों का 'हिट सॉन्ग', बिजली विभाग का 'साइलेंट मोड' :- ग्रामीणों का कहना है कि यह खंभा सड़क पर ऐसे खड़ा है जैसे कोई बिन बुलाया मेहमान, जो न हटने का नाम लेता है, न ही शर्मिंदगी महसूस करता है। रात के अंधेरे में ये खंभा 'भूतनाथ' बन जाता है, जिससे टकराकर बाइक सवार, रिक्शे वाले और पैदल यात्री तक हादसों का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय निवासी सोनू ने तंज कसते हुए कहा, "लगता है बिजली विभाग को सिर्फ बिल भेजने की जल्दी है, खंभा हटाने की नहीं!" एक अन्य ग्रामीण, आमिर ने हंसते हुए चुटकी ली, "ये खंभा तो हमारा VIP है, सड़क का सुपरस्टार, जिसे कोई हटा नहीं सकता!"
'करंट' भरी कहानियां, ग्रामीणों का गुस्सा ऑन पीक :-
पिछले कुछ महीनों में इस खंभे की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। एक बार तो एक पिकप चालक रात में इस 'मौत के पिलर' से टकराकर बाल-बाल बचा। उसने गुस्से में कहा, "ये खंभा तो यमराज का सेल्फी पॉइंट है!"
बिजली विभाग की 'नींद की गोली', ग्रामीणों का अलार्म :-
स्थानीय निवासी अब इस 'करंट वाले सुपरस्टार' से तंग आ चुके हैं। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर गुस्से में कहा, "बिजली विभाग को लगता है कि हमारी जान की कीमत एक पुराने खंभे से भी कम है!
क्या होगा 'मौत के खंभे' का अंत ? :-
नूरी मस्जिद के पास खड़ा ये बिजली का खंभा अब सिर्फ एक खंभा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की सुस्ती का स्मारक बन चुका है। सवाल ये है कि क्या बिजली विभाग अब भी अपनी नींद तोड़ेगा, या फिर ये खंभा और हादसों की 'हिट लिस्ट' में नाम जोड़ता रहेगा ?




0 Comments