आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 में एक्सपायरी दूध मामले में कमेटी ने सीडीओ को सौंपी जाँच रिपोर्ट, प्रशासन का तूफानी एक्शन ! इन पर होगी सख्त कार्यवाही

हरिद्वार, ग्राम सलेमपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-20 में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को परोसे गए एक्सपायरी दूध पाउडर और सिरप के मामले में प्रशासन ने ऐसी चौकसी दिखाई कि लापरवाहों की हवा निकल गई! मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोंडे ने तुरंत कमान संभाली और जांच कमेटी गठित कर दी, जिसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर प्रीति भंडारी को लापरवाही का दोषी ठहराया। अब इनके खिलाफ कड़ा एक्शन और 14 हजार रुपये के नुकसान की भरपाई का फरमान जारी हो चुका है!

13 जुलाई को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत बांटे जा रहे दूध पाउडर और सिरप के एक्सपायरी होने का खुलासा किया। बस फिर क्या, ग्रामीणों ने सामान बाहर निकाला और हंगामा मचाया। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने तुरंत सीएमओ डॉ. आरके सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाकर मामले की तह तक जाने का आदेश दिया। कमेटी ने प्रभारी डीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बयान दर्ज किए और दस्तावेजों की छानबीन की। नतीजा? दूध पाउडर एक्सपायरी पाया गया, और लापरवाही की सारी पोल खुल गई!

जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर प्रीति भंडारी की गलती ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत को खतरे में डाला। कमेटी ने न केवल सख्त कार्रवाई की सिफारिश की, बल्कि 14 हजार रुपये के नुकसान की वसूली का भी आदेश दिया। सिरप की जांच अभी कांवड़ मेले की वजह से डॉक्टरों की व्यस्तता के चलते लटकी है, लेकिन कमेटी ने एक हफ्ते में इसे भी निपटाने का वादा किया है। अगस्त के पहले हफ्ते तक सिरप की पूरी हकीकत सामने होगी!

News Credit & Source : { Amar Ujala }

Post a Comment

0 Comments