हरिद्वार,आगामी काँवड़ मेला-2025 की तैयारियों के मद्देनजर हरिद्वार के बहादराबाद और सहदेवपुर क्षेत्रों में विद्युत उपसंस्थानों में लोपिंग, चोपिंग और अनुरक्षण/मरम्मत कार्य प्रस्तावित है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग और वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।
प्रभावित क्षेत्र और समय :-
- 33/11 के.वी. विद्युत उपसंस्थान, बहादराबाद :-
तिथि: 7 जुलाई 2025 (सोमवार) और 8 जुलाई 2025 (मंगलवार)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: जमालपुर खुर्द, रानीपुर झाल, नक्षत्र वाटिका, इब्राहिमपुर, सलेमपुर, सिडकुल हाइवे, अशोक वाटिका, दादूपुर गोविन्दपुर, सुमन नगर, हंस आई केयर हॉस्पिटल, दौलतपुर, वेगमपुर, सैनी कमालपुर, खेडली, अराध्या एन्क्लेव, राधिका एन्क्लेव, हरि दर्शन सिटी, और इस उपसंस्थान से जुड़े सभी घरेलू, अघरेलू, और औद्योगिक उपभोक्ता।
- 33/11 के.वी. विद्युत उपसंस्थान, सहदेवपुर :
तिथि: 7 जुलाई 2025 (सोमवार)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: शान्तरशाह, हरिआश्रय, पतंजलि के आसपास के क्षेत्र, सहदेवपुर, अहमदपुर ग्रन्ट, बुढाहेडी, और इस उपसंस्थान से जुड़े सभी घरेलू, अघरेलू, और औद्योगिक उपभोक्ता।
उपभोक्ताओं से अपील :- अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथियों और समय के दौरान विद्युत और पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर पर करें। यह कार्य काँवड़ मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस दौरान धैर्य और सहयोग की अपेक्षा की है।
क्यों जरूरी है यह कार्य ? :- काँवड़ मेला, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, विद्युत विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होता है। मेले के दौरान बिजली की मांग बढ़ने के कारण उपसंस्थानों का रखरखाव और उन्नयन आवश्यक हो जाता है। यह कार्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।


0 Comments