हरिद्वार : ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को उनकी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी नेतृत्व द्वारा 23 जनवरी 2025 को भेजे गए नोटिस के जवाब में राठौर द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाए जाने के बाद की गई है।
पार्टी के अनुसार, राठौर पर लगातार पार्टी की मर्यादा और सामाजिक आचरण का उल्लंघन करने का आरोप है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कठोर कदम उठाया गया है। निष्कासन की अवधि 6 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसके दौरान राठौर पार्टी की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस घटनाक्रम ने हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।



0 Comments