हरिद्वार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की त्वरित कार्रवाई और सजगता ने ज्वालापुर के पीठ बाजार क्षेत्र में नारकोटिक दवाइयों की अवैध तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना के आधार पर अनीता भारती ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक मिसाल बन गया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है। लिमरा मेडिकल स्टोर, पीठ बाजार में छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, लेकिन अनीता भारती की सूझबूझ से जांच को आगे बढ़ाया गया। मुख्य संचालक जुबैर अली के निवास स्थान पर तलाशी में भारी मात्रा में नारकोटिक दवाइयां बरामद हुईं, जिसमें 382 ट्रामाडोल टैबलेट्स, 4350 एल्प्राजोलम टैबलेट्स, और 50 कोडीन फॉस्फेट शीशियां शामिल हैं।
टीम में शामिल अधिकारी :-
1- अनीता भारती, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक
2- हरीश सिंह, औषधि निरीक्षक
3- मेघा, औषधि निरीक्षक
4- देवेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक
5- आलोक नेगी, कांस्टेबल
6- करम सिंह चौहान, कांस्टेबल
लेडी सिंघम नाम से मशहूर अनीता भारती की इस शानदार कार्रवाई ने न केवल अवैध नारकोटिक्स व्यापार पर नकेल कसी, बल्कि समाज को नशे के खतरे से बचाने में उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। उनकी इस उपलब्धि को प्रशासन और जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है।


0 Comments