हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस की महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने एक बार फिर रिश्तों को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित एक बैठक में ब्यूरो ने चार परिवारों को आपसी सहमति से एकजुट करने में सफलता हासिल की, जबकि दो अन्य मामलों में सुलह के लिए अगली तारीख दी गई। यह पहल रिश्तों की अहमियत को समझाने और परिवारों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
महिला हेल्पलाइन की इंचार्ज ममता और कांस्टेबल ममता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में ब्यूरो के सदस्यों, एडवोकेट रीमा शाहिम, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना, और समाजसेवी वी.के. शर्मा ने हिस्सा लिया। बैठक में जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया और दंपत्तियों व उनके परिजनों को समझा-बुझाकर रिश्तों को बचाने का प्रयास किया गया।
ब्यूरो के समक्ष पेश किए गए मामलों में से चार दंपत्तियों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का फैसला किया। शेष दो मामलों में सुलह के लिए अग्रिम तारीख तय की गई है। महिला ऐच्छिक ब्यूरो की यह पहल न केवल परिवारों को टूटने से बचा रही है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दे रही है।



0 Comments