हरिद्वार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद के अंतर्गत कार्यरत संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन न मिलने के विरोध में आंदोलन तेज कर दिया है। 16 जून को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर रोष जताया, वहीं 17 जून को भी सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर उपस्थित रहे।
कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज कर्मचारियों ने 18 जून को कार्यस्थल पर रहते हुए पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। कर्मचारी नेता ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है। कर्मचारियों के इस कदम से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

0 Comments