"BJP के पूर्व विधायक पर सख्त एक्शन 7 दिन में मांगा जवाब, पार्टी छवि धूमिल करने का आरोप"

हरिद्वार,भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड के ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को कड़ा नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से जवाब तलब किया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा जारी नोटिस में राठौर पर अमर्यादित आचरण और पार्टी की छवि को धूमिल करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। 

नोटिस में कहा गया है कि राठौर के हाल के सामाजिक कृत्यों और सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों से पार्टी की अनुशासनहीनता उजागर हुई है, जिससे संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राठौर को 7 दिनों के भीतर अपने आचरण और गतिविधियों का लिखित स्पष्टिकरण पार्टी कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments