हरिद्वार, 14 मई 2025: हरिद्वार पुलिस ने सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले चार युवकों को सबक सिखाते हुए उन्हें हवालात की सैर कराई। 13 मई 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार i10 कार से खतरनाक करतब दिखाते नजर आए। इस वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की।
वायरल वीडियो ने खोली पोल :
वायरल वीडियो में युवक नशे में धुत होकर कार चलाते और हुड़दंग मचाते दिख रहे थे, जो सड़क दुर्घटना को न्योता दे रहा था। हरिद्वार पुलिस ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाया और उक्त i10 कार को रोककर चारों युवकों को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में सभी युवक नशे में पाए गए।
कार चालक पर "ड्रिंक एंड ड्राइव" का मुकदमा
पुलिस ने कार चालक कुशाग्र गुप्ता को धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत "ड्रिंक एंड ड्राइव" में गिरफ्तार किया। वहीं, कार में सवार अन्य तीन युवकों—आर्यन गुप्ता, हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी, और गौरव गुप्ता—के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उक्त i10 कार को भी सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1 - कुशाग्र गुप्ता, पुत्र राकेश गुप्ता, निवासी फ्लैट नं. 101, MIG, थाना क्लेमन्टाउन, देहरादून।
2 - आर्यन गुप्ता, पुत्र दीपक गुप्ता, निवासी जनकनगर, थाना जनकनगर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
3 - हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी, पुत्र अनिल गुप्ता, निवासी जनकनगर, थाना जनकनगर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।
4 - गौरव गुप्ता, पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी मकान नं. 141, बानसौ गैट, बाल्मीकि चौक, थाना सीटी, करनाल, हरियाणा, उम्र 18 वर्ष।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस कार्रवाई में SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में अ0उ0नि0 विजय नेगी, कांस्टेबल नरेंद्र राणा (1521), और कांस्टेबल अमित राणा (1134) शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
Note :- यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के प्रति हरिद्वार पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और अन्य लोगों के लिए एक चेतावनी है कि नशे में वाहन चलाने की सजा से कोई नहीं बच सकता।
0 Comments