हरिद्वार : "34 पुलिस कर्मियों का सम्मान: SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दी सराहना"

हरिद्वार: पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए माह मार्च में शानदार प्रदर्शन करने वाले 34 पुलिस कर्मियों को सैनिक सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल (IPS) की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न थानों और इकाइयों के पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर SSP डोबाल ने सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा, "आप सभी का समर्पण और उत्कृष्ट कार्य न केवल पुलिस विभाग बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। आपकी मेहनत से कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलती है।"

सम्मानित पुलिस कर्मियों की सूची :-

कोतवाली नगर: उ.नि. अंशुल अग्रवाल, हेड कां. सतीश नौटियाल  

थाना श्यामपुर: हेड कां. दरम्यान सिंह, कां. संदीप 

कोतवाली ज्वालापुर: कां. जितेंद्र घिल्डियाल, कां. नवीन क्षेत्री  

थाना बहादराबाद: कां. संतोष रावत, कां. अवनेश राणा 

कोतवाली रानीपुर: कां. गंभीर तोमर, कां. हरीश राणा 

एएनटीएफ: उ.नि. रणजीत तोमर, हेड कां. मुकेश  

थाना सिडकुल: हेड कां. अजय रावत  

कोतवाली रुड़की: अ.उ.नि. अषाड़ सिंह पंवार  

कोतवाली गंगनहर: उ.नि. राजीव उनियाल  

थाना कलियर: कां. जितेंद्र सिंह  

कोतवाली मंगलौर: हेड कां. इतेंद्र डबराल, कां. जफर हुसैन  

थाना भगवानपुर: अ.उ.नि. प्रदीप चौहान  

थाना झबरेड़ा: उ.नि. नितिन बिष्ट  

कोतवाली लक्सर: हेड कां. पंचम प्रकाश  

थाना पथरी: उ.नि. सुधांशु कौशिक  

थाना खानपुर: कां. बलबीर सिंह  

थाना बुग्गावाला: अ.उ.नि. बिजेंद्र सिंह  

कार्यालय क्षेत्राधिकारी रुड़की: हेड कां. बृजेश राणा 

कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर: कां. संदीप जखमोला 

साइबर सेल रुड़की: हेड कां. ओसाफ खान

Post a Comment

0 Comments