SSP हरिद्वार के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी,जीजा-साले की जोड़ी से 48 घंटे में बरामद की चोरी की कार"

हरिद्वार, 30 मार्च 2025: हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए महज 48 घंटे के भीतर कार चोरी की घटना का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई फोर्ड फिगो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर CH 01 AF 1273) को भी बरामद कर लिया गया है। इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के कुशल नेतृत्व और पुलिस टीमों की मेहनत को जाता है।

घटना का विवरण :-

28 मार्च 2025 को सलेमपुर, रानीपुर निवासी रिंकू कुमार ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फोर्ड फिगो कार उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चुरा ली। इस मामले में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा संख्या 132/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई :-

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सदर के पर्यवेक्षण में कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सुरागों के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए 48 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तों—सचिन यादव (31 वर्ष) और गौस-ए-आलम (20 वर्ष)—को चोरी की कार और डुप्लीकेट चाबी के साथ धर दबोचा।

जीजा-साले की जोड़ी निकली चोर :- 

पूछताछ में अभियुक्त सचिन यादव ने बताया कि वह अपने साले गौस-ए-आलम के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी। सचिन ने बताया कि उनकी नजर पड़ोसी रिंकू की कार पर थी, जो उसे बेहद पसंद थी। उसने रिंकू से कार की चाबी उधार ली और उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। इसके बाद 25 मार्च की रात को दोनों ने मिलकर कार चुरा ली और उसे सुमननगर की झाड़ियों में छिपा दिया। पकड़े जाने के डर से दोनों अपने ससुराल बैरवा, रामपुर (उत्तर प्रदेश) चले गए थे। 30 मार्च को जब वे कार लेने हरिद्वार लौटे, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

सचिन यादव: पुत्र यशपाल यादव, निवासी राजनगर, पानीपत, हरियाणा (हाल पता: सलेमपुर महदूद, कोतवाली रानीपुर), उम्र 31 वर्ष।

गौस-ए-आलम: पुत्र भूरा, निवासी बैरवा, थाना सैफनी, रामपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी :-

चोरी की फोर्ड फिगो कार (नंबर CH 01 AF 1273)

एक डुप्लीकेट चाबी

पुलिस टीम को बधाई :-

इस सफलता के लिए कोतवाली रानीपुर के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उपनिरीक्षक विकास रावत, मंजुल रावत सहित अन्य पुलिसकर्मियों और सीआईयू टीम के निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व कान्स्टेबल वसीम की सराहना की जा रही है।

जनता में खुशी की लहर :-

इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।

Post a Comment

0 Comments