खबर का असर :- सलेमपुर में अवैध खनन के विरोध पर युवक से मारपीट, खनन माफिया समेत 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,पुलिस की सख्ती से माफिया में हड़कंप

हरिद्वार, 29 मार्च: सलेमपुर में अवैध खनन के दौरान युवक वसीम पर हमले और उसके बाद खनन माफिया जुबैर व उसके छह साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबर ने क्षेत्र में व्यापक असर डाला है। 

कमल मोहन भंडारी, कोतवाली रानीपुर प्रभारी

गैस प्लांट चौकी इंचार्ज विकास रावत और कोतवाली रानीपुर के थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी की त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित को न्याय की उम्मीद जगी, बल्कि अवैध खनन में लिप्त माफिया के बीच खौफ का माहौल भी पैदा हुआ। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है। सलेमपुर और आसपास के इलाकों में अवैध खनन पर लगाम कसने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, और इस घटना के बाद पुलिस की सख्ती ने माफिया पर दबाव बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में सक्रिय कई खनन माफिया अब अपनी गतिविधियां कम करने या छिपाने की कोशिश में जुट गए हैं।

Post a Comment

0 Comments