ग्राम सुल्तानपुर मजरी में पेयजल विभाग ने उड़ाई जल जीवन मिशन की धज्जियां,कॉलोनी में कई जगह हो रही लिकीज , कनेक्शन होने के बावजूद कई घरों को अभी तक नही मिला पानी

बहादराबाद : ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी में कई जगह पर पानी लिकीज हो रहा है जिसके कारण स्वच्छ पानी घरों में पहुचने की जगह सड़कों पर बह रहा है सुबह से लेकर शाम तक जब जब पानी छोड़ा जाता है उसी समय पानी घरों की जगह सड़कों पर बहने लगता है। इससे हर रोज होने वाली जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है।

संबंधित अधिकारी नही ले रहे संज्ञान :- शक्ति नगर कॉलोनी ग्राम सुल्तानपुर मजरी में पानी की लिकीज की सूचना संबंधित अधिकारी को दी गई तो उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।


हरिओम विहार कॉलोनी में कई घर अभी भी पानी को तरस रहे :- ग्राम सुल्तानपुर मजरी में बेरिअल न. 6 के पास बड़ी मशक्कत के बाद एक गली में पानी की टंकी के कनेक्शन कराये गये लेकिन उसका भी कुछ फायदा नज़र नही आ रहा क्योंकि पाइपलाइन तो पिछ गई लेकिन अभी तक उस गली में पानी नही आया है। क्योंकि उस गली की मैन लाइन को पानी की पाइपलाइन से अभी तक जोड़ा नही गया जिसके कारण पूरी गली के घरों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ नही मिल रहा है।


Post a Comment

0 Comments