हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव 2027 को लेकर ग्रामीणों की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की तैयारीयों को लेकर पूर्व बीडीसी सानू अन्सारी के आवास श्यामपुर कांगड़ी ग्रामीण में बड़े जिम्मेदार लोगों की दूसरी बैठक हुई,जिसमें ये निर्णय लिया गया है की इस सीट पर पैराशूट प्रत्याशी इस बार किसी भी तरह मंजूर नहीं होगा। बैठक में यह भी गया है कि देश के अन्दर छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे सरकार को कठोर से कठोर कानून बना कर इन बलात्कार हैवानों को फांसी की सज़ा जल्द से जल्द दी जाये। इस बैठक में गाँव पदार्था से पूर्व प्रधान नज़ाकत अंसारी ,नसिरपुर कला से प्रधान साजिद अंसारी, श्यामपुर से सानू अन्सारी ने भी कहाँ कि सरकार को बलात्कारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानून लाना चाहिए ताकि देश में ऐसी घटना न हो। इस दौरान पूर्व प्रधान नज़ाकत अन्सारी कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण इरशाद अन्सारी हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी पूर्व मुकर्रम अन्सारी प्रधान इरशाद निसदरपुर प्रधान जाफिर अली बादशापुर प्रधान नसीरपुर कलाँ साजिद अली पूर्व प्रधान ताहिर सुल्तानपुर कुनारी पूर्व प्रधान चन्दपुर अब्बास अली प्रधान गाड़ोवाली फुरक़ान अन्सारी पूर्व प्रधान तालिब के पुत्र युनूस अली पूर्व बीडीसी सानू अन्सारी मुस्तकीम अंसारी नज़र हसन अंसारी बीडीसी मुसर्रफ यासीन हाजी क़ासिम इंजीनियर रियासत अली मुंसी सकील आज़म अन्सारी नदीम कटारपुर गुलसन अन्सारी डॉ नूर अली तासिन अहमद इरसाद अली पूर्व बीडीसी ज़ाहिर हसन मास्टर मुर्सलीन प्रधान गुलशेर आबिद चेयरमैन जॉनी मलिक जब्बार सोकत मलिक मसव्वार सलमानी सहिद मलिक वसीम अहमद सलीम ख़ान फुरक़ान ठेकेदार आमिर क़ुरैशी तंजिम प्रधान अकील शौक़ीन,फुरकान अंसारी ( पत्रकार ) आदि उपस्थित रहे।
0 Comments