हरिद्वार: देर रात थानों व कोतवाली के औचक निरीक्षण के लिये निकल पड़े SSP प्रमेंद्र डोभाल,2 थानों के अधिकारियों को लगाई फटकार,पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप

हरिद्वार: बुधवार की रात अचानक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल थानों व कोतवाली के औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़े। एसएसपी के अचानक पहुँचने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने अचानक से देहात क्षेत्र के कोतवाली व थानों के प्रभारियों का रेस्पॉन्स टाइम जाना। साथ ही कोतवाली मंगलोर में अधिकारियों की बैठक भी ली। एसएसपी ने अधिक समय से लंबित अथवा हीनियस क्राइम की विवेचनाओं का हाल जाना साथ ही महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही एसएसपी ने निर्देश दिये हैं कि मफरुर, वांछित एवं इनामी अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ तेज की जाये। 

थाना कलियर व झबरेड़ा के अधिकारियों को समय से न पहुँचने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने लगाई फटकार:  

वर्तमान में कलियर एवं थाना झबरेड़ा का कार्यभार देख अधिकारियों के समय से न पहुंचने पर एसएसपी ने फटकार लगाई साथ ही पूछा देर से आने का कारण।


Post a Comment

0 Comments