उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें फेमस यूट्यूबर व उसके दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर सड़क हादसे में गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) निवासी अल्लीपुर भूड़ की मौत हो गई। कार में सवार मृतक चारों युवकों सहित छह दोस्त हसनपुर से लौट रहे थे।
![]() |
मृतक यूट्यूबर लक्की चौधरी |
जानकारी के मुताबिक, एक मृतक 'राउंड टू वर्ल्ड' नाम का यूट्यूब चैनल में काम करता था घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी 6 लोग अमरोहा के हसनपुर से एक दावत खाकर वापस आ रहे थे. मृतकों की पहचान अलीपुर के लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज के रूप में हुई है.
![]() |
इन चारों दोस्तों की हुई मौत |
0 Comments