बहादराबाद: ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी के पथरी कॉलोनी में सरकारी क्वाटर में रह रहे लोगों को जल्द क्वाटरों को कार्यालय सहायक अभियंता प्रथम जल विज्ञान खंड, बहादराबाद द्वारा क्वाटरों को खाली करने का अंतिम आदेश जारी हो गया है,पहले भी विभाग द्वारा क्वाटरों में रह रहे लोगों को इन आदेशों द्वारा अवगत कराया गया था जिसमें से कई व्यक्तियों ने उस आदेश का पालन कर क्वाटर खाली कर दिये थे लेकिन बहुत से क्वाटरों में अभी भी लोग निवास कर रहे है।
कार्यालय सहायक अभियंता, प्रथम जल विज्ञान खंड, बहादराबाद द्वारा क्वाटरों को खाली करने के लिये आदेश में कहाँ गया है कि पथरी कॉलोनी वर्तमान मे जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है , इस सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सभी अवैध रूप से निवासरत व्यक्तियों को निर्देशित किया जाता है कि आप अवैध रूप से अध्यासित आवास को तत्काल खाली कर दें अन्यथा आपके विरुद्ध विभाग द्वारा इन जीर्ण-शीर्ण आवासों को धराशायी करने के लिए कार्यवाही की जायेगी जिसका समस्त खर्च भी अवैध रूप से अध्यासित वासियों को वहन करना पड़ेगा व किसी भी तरह की होने वाली जानमाल/अप्रिय घटना के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे व साथ ही विभाग द्वारा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।
इस सम्बंध में पूर्व में भी कई बार जारी हो चुके हैं क्वाटर खाली करने के आदेश:- आपको बता दें कि पूर्व में भी विभाग द्वारा कई बार इस सम्बंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं
0 Comments