बहादराबाद: ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी की मेन सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों की तेज रफ्तार से सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ। इसके पीछे मुख्य वजह है कि नशे में धुत होकर युवा वर्ग बाइक चलाते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम सुल्तानपुर मजरी के सिडकुल हाइवे से पथरी पावर हाउस तक तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है जिसके कारण कॉलोनीवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगों की मांग है इस सड़क पर जगह जगह स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं ताकि आए दिन हो रही दुर्घटना में लोगों को राहत मिल सके। बताया जाता हैं कि शक्ति नगर कॉलोनी की मेन सड़क पर अव्यवस्थित यातायात और तेज रफ्तार से दौड़ते हुए वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना देखने को मिल जाती हैं। इस मार्ग पर आज एक बाइक सवार ने कॉलोनीवासी की एक महिला व पुरूष को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर के नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं कॉलोनीवासियों की प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग है कि इस सड़क पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाकर होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकता है।
0 Comments