खबर बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दादुपुर गोविंदपुर से है आपको बता दें कि इसलाईल पुत्र फकरूद्दीन निवासी दादूपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को राजन पुत्र कैलाश द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी जिसके बाद तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद नाबालिग बालिका की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये नामजद आरोपी राजन की तलाश की गयी, एवं अथक प्रयासो के उपरान्त दिनांक 16.05.24 को पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को मंगलौर में अजीज सराय के पास चुंगी नम्बर - 5 मतबान मौहल्ले से सकुशल बरामद किया गया एवं आरोपी राजन कुमार पुत्र कैलाश को धर दबोचा।
नाम पता आरोपी :-
1- राजन कुमार पुत्र कैलाश नि0 माजरा बहेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
पुलिस टीम :-
1.प्र0नि0 विजय सिंह,
2.उ0नि0 प्रियंका इजराल,
3.उ0नि0 प्रियंका इजराल
4.कां0 1365 उदय नेगी,
5.हो0 गा0 शिव कुमारी
0 Comments