बहादराबाद जामा मस्जिद मे ईमाम की नियुक्ति को लेकर थाना बहादराबाद मे उपजिलाधिकारी ने किया गोष्ठी का आयोजन

{राव शोयब}

हरिद्वार: बहादराबाद स्थित जामा मस्जिद मे ईमाम की नियुक्ति को लेकर काफी समय से दो पक्षों मे विवाद चल रहा था, जिसमे पूर्व मे भी दोनों पक्ष की आपसी गोष्ठी आयोजित की गयी थी जिसमें दोनों पक्ष द्वारा आपसी सहमति से इमाम की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था दोनों पक्षों द्वारा उक्त विवाद के संबंध में पुन: बैठक करने हेतु आग्रह किया गया था इसी क्रम मे आज दिनांक 21.09.23 को थाना बहादराबाद हरिद्वार  में  उप जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता मे क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार  व प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद हरिद्वार की मौजूदगी मे दोनों पक्षों की बैठक आहूत की गई जिसमे दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से तय किया गया कि एक पक्ष 10 ईमामो के नाम दिनांक 27.09.23  तक उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये जायेगे एवं द्वितीय पक्ष  द्वारा उन नामो से 01 ईमाम के नाम का चयन किया जायेगा । जिसके द्वारा मस्जिद मे नमाज अदा करायी जायेगी।




Post a Comment

0 Comments