{राव शोयब, संपादक}
पिरान कलियर: न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रेस क्लब और पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में खासतौर पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनव्वर कुरैशी ने की,बैठक का सफल संचालन महासचिव जावेद अंसारी ने किया, बैठक में सचिव वरिष्ठ पत्रकार तौकीर आलम , कोषाध्यक्ष पत्रकर पंडित जावेद, वरिष्ठ पत्रकार सरवर सिद्दीकी, तस्लीम कुरैशी नौशाद साबरी शान साबरी शाहनेवाज खान आदि उपस्थित रहे। बैठक में नए सदस्यों को भी न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की सदस्य ग्रहण कराई गई जिसमे विशेष रूप से पत्रकार फहीम अहमद राज़, आसिफ मालिक , राव शोएब, फरमान अली आदि सभी नए सदस्यों को न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने पत्रकार साथियों को पहचान-पत्र देने के साथ सभी सदस्यों का माला पहनकर स्वागत किया ,संगठन के विस्तार में शामिल करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आगामी साबिर पाक के 755 वां सालाना उर्स की सफ़ल कवरेज करने वे क्लब की ओर से समाज के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया।


0 Comments