बहादराबाद : दादुपुर गोविंदपुर में सरकारी जमीन पर खुलेआम अवैध रूप से चल रहा रेत भंडारण

हरिद्वार: बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दादुपुर गोविंदपुर के पथरी पावर हाउस तिराहे पर स्थित सरकारी भूमि पर काफी समय से बिना अनुमति के रेत का भंडारण किया जा रहा है इस रेत भंडारण से आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है इस पर खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आपको बता दे सलेमपुर,दादुपुर गोविंदपुर, सिडकुल, रोशनाबाद, सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में अवैध रेत भंडारण की भरमार है आए दिन प्रशासन इन पर कार्रवाई करता भी नजर आता है,नदी में पानी आ जाने के कारण रेत माफिया रेत को डंप कर ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं। इन रेत माफियाओ को प्रशासन का भी खौफ नहीं है। वो धड़ल्ले से धरती का सीना चीर रेत भंडारणो पर कुंडली मारकर बैठे हुए है और उत्तराखंड सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे है।

सरकारी जमीन पर कब्जे का बनता है प्रकरण:-  नियमों के मुताबिक रेत का भंडारण निजी भूमि पर मिलता है तो भू-स्वामी पर कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा जब भंडारण सरकारी जमीन पर होता है तो इसके लिए राजस्व अमला जिम्मेदार होता है। क्योंकि सरकारी जमीन की सुरक्षा पटवारी के जिम्मे होती है। हैरत भरी बात यह रही कि सरकारी जमीन पर भंडारण कैसे हुआ? इस मामले में कार्रवाई की बात तो दूर पूछताछ की जरूरत तक नहीं समझी जा रही है। देखना यह होगा कि प्रशासन की कार्रवाई रेत माफियाओं को कब तक अवैध रेत उत्खनन से रोक रखने में कामयाब होगी।


Post a Comment

0 Comments