हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
बताते चले की शनिवार को गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में पथरी पावर हाउस के तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 15 वाहनों को एम वी एक्ट के तहत चालान किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया हेलमेट, DL और कागज लेकर चलने के बारे में भी बताया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गैस प्लांट चौकी प्रभारी के कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता काफी प्रभावित है।
वही चौकी प्रभारी ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के र्निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा से जुडा है चेकिंग के दौरान लोगो को सीट वेल्ट,हेलमेट,संयम गति से वाहन चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे बातों के बारे में जानकारी दी इस दौरान चौकी इंचार्ज विकास रावत,उपनिरीक्षक नंद किशोर,कांस्टेबल गोपीचंद पुनिया, कांस्टेबल अजय कुमार व चौकी के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments