हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने देर रात किये 9 चौकी प्रभारी समेत 22 दारोगाओं के तबादले,देखें सूची



{राव शोयब,संपादक}

हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देर रात जारी एक सूची के अनुसार 9 चौकी प्रभारी समेत 22 दरोगाओं के तबादले कर दिये। जिसमें रानीपुर गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी को व.उ.नि लक्सर कोतवाली एवं सिडकुल व.उ.नि. शहजाद अली को ए. एच. टी. यू की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।



Post a Comment

0 Comments