{राव शोयब,संपादक}
राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह सहायक अध्यापक ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरगाहपुर लक्सर हरिद्वार के विरूद्द सहायक अध्यापक का एल.टी. परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी होना पाये जाने के पश्चात दोखाधड़ी के लिये मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश इलाहबाद से प्रमाणपत्रों की जांच कराये जाने पर राजवीर का एलटी परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी होना पाया गया आपको बता दें कि आरोपी 2021 से फरार चल रहा था आरोपी राजबीर की गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त राजबीर उपरोक्त को दिनांक-26.08.2023 को सिविल लाइन मुरादाबाद उ०प्र० से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी-ग्राम व पट्टी मोडा थाना काठ जिला मुरादाबाद उ०प्र०
पुलिस टीम :-
01.उ०नि० प्रवीण बिष्ट - चौकी प्रभारी रायसी
02.कानि० गोविन्द
03.कानि० अशोक एस०ओ०जी० रूडकी

0 Comments