{राव शोयब, संपादक}
हरिद्वार में लालढांग क्षेत्र के एक प्राइमरी सरकारी स्कूल में बच्चों से पढ़ाई की जगह शौचालय में सफाई कराई गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वायरल वीडियो पर ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीली में प्रधानाध्यापिका की ओर से छात्रों से शौचालय को साफ कराया गया। किसी ने छात्रों का शौचालय साफ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस विषय मे प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उन्होंने कहाँ की शौचालय में भीरड़ लग गई थी छत्ते को जलाया गया था,जिससे शौचालय काला हो गया था बच्चे शौचालय की धुलाई कर रहे थे।

0 Comments