हरिद्वार: DM मयूर दीक्षित ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का किया औचक निरीक्षण , छात्रों संग बैठकर परखी मिड-डे मील की गुणवत्ता, साथ ही कर दिया ये ऐलान

ब्लॉक बहादराबाद, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जो जून 2025 में टिहरी गढ़वाल से स्थानांतरित होकर हरिद्वार की कमान संभालने वाले 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) का स्वाद लिया और इसकी गुणवत्ता परखी। कॉलेज की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए चार दिवारी निर्माण हेतु तत्काल 2 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।

निरीक्षण के दौरान DM दीक्षित ने कॉलेज में कुल 911 छात्र-छात्राओं की जानकारी ली, जिसमें 398 लड़के और 513 लड़कियां शामिल हैं। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा का स्तर मजबूत है, लेकिन DM ने शिक्षकों को सख्त हिदायत दी कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पठन-पाठन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने क्लासरूम का दौरा कर छात्र-छात्राओं से पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में सवाल-जवाब किए और सभी को लगन से पढ़ाई करने का आह्वान किया। "कड़ी मेहनत और परिश्रम से ही लक्ष्य हासिल होते हैं," DM ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा।

मिड-डे मील का जायजा लेते हुए DM ने छात्रों के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य और भोजन माताओं को निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो, निर्धारित मेन्यू का पालन हो और खाना बनाने में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। छात्रों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उन्होंने भोजन व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

निरीक्षण में DM ने कई कमियां भी नोटिस कीं। क्लासरूमों के बाहर नाम-पट्टियां न लगे होने पर प्रधानाचार्य को तत्काल लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा, क्षतिग्रस्त कक्षा कक्षों की मरम्मत, फर्नीचर की व्यवस्था, शौचालयों की सफाई और मरम्मत तथा पानी की टंकियों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। "छात्रों को स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए," DM ने स्पष्ट कहा।

कॉलेज की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए DM दीक्षित ने चार दिवारी निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की, जो तत्काल कार्यान्वयन के लिए जारी कर दी गई। यह कदम कॉलेज परिसर और छात्रों की सुरक्षा को मजबूत करेगा। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह पाटिल सहित शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। DM दीक्षित की यह पहल शिक्षा और छात्र कल्याण के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाती है, जो जून से ही जनसुनवाई और विकास कार्यों में सक्रियता के लिए चर्चित हैं।

Post a Comment

0 Comments