बहादराबाद: पतजलि के मेगा स्टोर में पिछले काफी समय से माल चोरी हो रहा था जिसके लिए तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया एवं जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रविभारती और गौरव कुमार मिलकर स्टोर से चोरी कर रहे हैं गौरव मेगा स्टोर में पिछले दो-तीन सालों से काम कर रहा था,पैसे के लालच में वह अपने साथी रवि कुमार के साथ मिलकर थोड़ा-थोड़ा सामान चोरी करके मार्केट में बेचने लगे, अभिगण से पतंजलि का चोरी किया माल बरामद हुआ तथा बताया कि वह चोरी किया हुआ माल शिवालिक नगर और हरिपुर कला में दुकानदारों को बेच रहे थे। जिसके बाद अभ्युक्तों को आईपीसी 380,411 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इन अभियुक्त को किया गिरफ्तार:-
1- रवि भारती पुत्र तारकेश्वर निवासी ग्राम बंधगोड़ा थाना बिडरायजोरा जिला बोकारो झारखंड हाल निवासी हरी आश्रय कॉलोनी शांतरशाह हरिद्वार
2- गौरव पुत्र संजय निवासी रविदास मंदिर के पास रोहलकी बहादराबाद
ये माल किया गया बरामद:-
1 दांत कांति पेस्ट 10
2 केश कांति शैंपू 06
3 सेविंग जेल 04
4 केश कांति आंवला 06
5 फेस वॉश 05
6 हेयर ऑयल 06
7 अलेवेरा जेल 05
पुलिस टीम :-
1 - थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान
2 - SI हेमदत भारद्वाज
3 - SI जगमोहन सिंह
4 - कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान
5 - कॉन्स्टेबल पंकज ध्यानी
6 - कॉन्स्टेबल विकास थापा

0 Comments