रुड़की: पिरान कलियर में संपन्न हुआ सर्वधर्म सम्मेलन,सभी धर्म गुरु ने दी एकता की मिसाल



पिरान कलियर हज हाउस में आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल की और से पैग़ाम ए हिन्द सर्व धर्म सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में देश के अलग अलग हिस्सों से सभी दरगाहों के सज्जादानशीनो शिरकत की।सम्मेलन से पहले  आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक ख़्वाजा ग़रीब अजमेर शरीफ़ के सज्जादानशीन  और कौंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती व दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज़ साबरी की सरपरस्ती में सभी सज्जादगान ने अपने विचार रखे। बैठक मैं देश के अलग अलग क्षेत्रों से सभी दरगाहों के सज्जादानशीनो ने अपने अपने विचार रखते हुए  अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। बैठक में मोजूद सभी सज्जादानशीनो को दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज़ ने संबोधित करते हुए  कहा कि भारत देश दुनिया का सब से खूबसूरत देश है जिस मुल्क को सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती हज़रत साबिर पाक हज़रत ख़्वाजा बख़्तियार काकी और दीगर औलिया ए कराम ने पसंद किया। यह मुल्क हमारे लिए  एक खूबसूरत गुलदस्ता है। हमे इस मुल्क में एक साथ मिलकर रहना है और इस मुल्क के लिए सेवा भाव से हमेशा ततपर पर रहना है।उन्होंने कहा खनकाहों के माध्यम से हमारा मक़सद शिक्षा की सहूलियतों को आम करना ग़रीब असहाय लोगों की सेवा करना होना चाहिये। उन्होंने काउंसिल के चेयरमैन के सामने पीर ग़ायब अली शाह साहब की दरगाह को 24 घंटे में हटाये जाने के नोटिस ओर अतिक्रमण मे हटाये गये दुकानदारों के मुद्दे को भी काउंसिल के चेयरमैन में सामने रखा। दरगाह शेख़ुल आलम रदोली शरीफ़ के सज्जादानशीन अम्मार अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश सभी खानकाहों पर वक़्फ़ बोर्ड एक खलनायक की भूमिका अदा कर रहा है। वक़्फ़ बोर्ड खानकाहों को संचालित करने वाले लोगों पर बेवजह मुक़दमात मे उलझा कर परेशान करने का कार्य कर रहा है।दरग़ाह की रस्मो में वक्फ बोर्ड की दखलंदाजी बर्दास्त नही की जाएगी।दरगाहों की प्रबंध व्यवस्था सज्जादानशीनो को देनी चाहिए। उन्होंने काउंसिल के चेयरमैन से माँग की के सभी खनकाहों के सज्जादानाशीनों की अधिकारों की हिफ़ाज़त करते हुए  1955 में बनाए गए  ख़्वाज ग़रीब नवाज़ ऐक्ट के तहत लाना चाहिए। दरगाह क़ुतुब ए आलम के सज्जादानशीन महताब आलम ने कहा कि ख़ानकाहों से देश की अखंडता एकता का संदेश आम होना चाहिए दरबारों से शिक्षा के सरोत बनाए जाए ताकि पैसे के अभाव में कोई ग़रीब शिक्षा से वंचित ना रह सके।  पटना बिहार मुनअमिया खानकाह के सज्जादानशीन शमीमुद्दीन मुनंमी  ने कहा कि खनकाहों के अंदर वक़्फ़बोर्ड का हस्तक्षेप पर पूर्ण रूप से रोक लगना चाहिए। उन्होंने कहा हर दरगाह शरीफ़ पर दरगाह एक्ट लागू होना चाहिए ताकि स्वतंत्र होकर कार्य किया जा सके। काउंसिल के चेयरमैन नसीरुद्दीन चिश्ती ने सभी सज्जादगान को संबोधित करते हुए कहा कि सज्जादगान ने बैठक में जिन जिन समस्याओं  से अवगत कराया है। वह वादा करते है इन सभी मुद्दों पर गोर किया जाएगा। और हुकूमत से बात की जाएगी। उन्होंने हम सभी लोगों को देश के संविधान के अनुसार ही चलना होगा देश हर सरकार संवैधानिक रूप से चुनी जाती। हमें सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा।काउंसिल तमाम सज्जादगान ने जिस तरह कि समस्याओं  से अवगत कराया है। इस सम्बंध  में एक प्रतिनिधि सरकार वार्ता करेगा उन्होंने कहा कि देश की सभी ख़ानकाहों के लोगों देश के सभी धर्मों के लोगों साथ लेकर काम करना होगा ताकि इस खूबसूरत मुल्क तरक़्क़ी में सेवा का मोका प्राप्त हो सके।

 ये रहे सम्मेलन में मौजूद । 

गैब्रिल जोजफ पादरी, ज्योतिषचार्य पंडित रजनीश शास्त्री, सरदार सुरजीत सिंह चन्दोक विधायक हाजी फुरकान अहमद,पूर्व विधायक कुवँर प्रणव सिंह चेम्पियन,  नय्यर मियां सज्जादानशीन रदौली शरीफ, डॉ शमिमुद्दीन मुनामी  सज्जादानशीन दरगाह मुंमिया पटना बिहार ,शाह मेहताब आलम  सज्जादानशीन गंगोह शरीफ, डॉ हबीबुर्रहमान नियाजी जयपुर, सैय्यद काशिफ़ पाशा गुलबर्गा शरीफ, बाबा सुफियान रईस सज्जादानशीन बज़्म ए तसल्लिया मुंबई,  सैय्यद मेहराज हुसैन सज्जादानशीन दरगाह पानीपत, सूफी असलम मियां बरेली, सूफी हाशिम मियां, सैय्यद इकराम रामपुर, मुन्ने मिया रामपुर, सैय्यद आलम मियां गुजरात, पीर मौ. सूफी राशिद साबरी, वेहजाद मियां कुद्दुसी गंगोह शरीफ, सैय्यद शमशाद,अकरम प्रधान,  शफक्कत अली, रियाज अंसारी आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments