बहादराबाद:- ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में दिन- रात सड़कों पर गत्तों से भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर गत्तों से भरे इन ओवरलोड ट्रकों को देखने व रोकने वाला कोई नहीं है। न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक। प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान है। राहगीरों का कहना है कि गत्तों से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है। ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में गत्तों से भरे ओवरलोड वाहनों का गढ़ रहता है। जिसके बार खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है और प्रशासन इससे अंजान है।




0 Comments