बहादराबाद थाने में दर्ज हुए फिरौती और हत्या के प्रकरण में शामिल दोनों अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पैथोलोजी लेब मालिक 22 वार्षिय कार्तिक का अपरहण व हत्या उन्ही की लेब में पिछले 8 माह से सेम्पलिंग का कार्य कर रहे अभियुक्त शहादत अली व पिछले 03 माह से काम कर रहे अभियुक्त निपेन्द्र द्वारा की गयी थी। हत्या के बाद मृतक के परिवार से मांगी थी फिरौती। अभियुक्तों द्वारा मृतक के मोबाइल से शराब के ठेके, मुरादाबादी बिरयानी सेन्टर व कृष्णा ट्रेडर्स पर ट्रांजेक्शन करना साबित हुआ अहम कड़ी।अपहरणकर्ताओं ने जान सलामती के लिए ₹75 लाख फिरोती देने की मांग की थी व इस सम्बन्ध में पुलिस को न बताने की चेतावनी दी गई थी।

0 Comments