बहादराबाद: विधायक रवि बहादुर ने डालुवाला मजबता गाँव के प्राइमरी स्कूल में किया ध्वजारोहण



बहादराबाद: ग्राम डालुवाला मजबता के प्राइमरी स्कूल में विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में देशभक्ति के कार्यक्रम हुए। राजकीय संस्थानों समेत गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर देशसेवा की शपथ ली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रवि बहादुर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर विधायक रवि बहादुर ने डालुवाला मजबता के प्राइमरी स्कूल का मैन गेट और विद्यालय के प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने के आश्वासन भी दिया है।

इस दौरान ये लोग रहे मौजूद :- रवि बहादुर (विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर विधायक),राव अशफाक अली (प्रधानाध्यापक), ग्राम प्रधान - सेठराज, ब्रिजेश कुमार (सहायक अध्यापक), सरिता (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) व गाँव के अन्य लोग भी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments