उत्तराखंड में पहली बार : उत्तराखंड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे, यह दिशानिर्देश होंगे 2023 की परीक्षा में लागू, परिषद ने की गाइडलाइन जारी


Picture source- समालोचना सप्ताहिक अखबार


इस बार उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के 2023 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायंगे। जिसके लिए उत्तराखंड बोर्ड ने एक पोर्टल का निर्माण भी कर दिया है। आपको बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों द्वारा भरे जाने है। आपको बता दें कि इस पोर्टल को 10-08-2022 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 31-08-2022 की मध्य रात्रि तक खोला जायेगा। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in होंगे।

इस दिशानिर्देशों का करना होगा पालन :-

1-विद्यालय सुनिश्चित करंगे की जिन कक्षाओं (अर्थात हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट अथवा दोनों जैसी भी स्थिति हो) के विद्यालय में संचालन की अनुमति ही केवल उन्हीं के आवेदन पत्र विद्यालय द्वारा भरे जायंगे।

2- परिषद द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक जितने परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क राजकोष पत्र द्वारा राजकोष में जमा किया गया है। केवल उतने ही छात्रों के आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे।

3- व्यक्तिगत आवेदन पत्र केवल इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित विद्यालयों से ही ऑनलाइन भरे जायंगे। संबंधित विद्यालयों द्वारा दूसरी आईडी से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायंगे।

4- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 10 अगस्त,2022 से 31 अगस्त 2022 तक संपादित की जायेगी।

नोट : किसी भी प्रकार की समस्या हेतु इन नंबरों पर करें संपर्क: 

1-बी.एम.एस रावत, अपर सचिव - 8755617431

2-एन. के .जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी - 9456321422

3-राजीव रावत, प्रशासनिक अधिकारी - 7830403040



Post a Comment

0 Comments