बहुत समय से इंतज़ार कर रहे आयुर्वेद इंटर्न चिकित्सकों के मानदेय में बढ़ोतरी हो गई है। आपको बता दें कि बहुत समय से आयुर्वेद इंटर्न चिकित्सक अपने मानदेय बढ़ोतरी के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे थे आपको बता दें कि 13 सितंबर 2021 को आयुर्वेद 2015 बैच के कुछ छात्रों ने मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत को ज्ञापन सोपा था। जिसके बाद मानेदय बढ़ोतरी के संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गये है।
ये था मामला :-
आयुर्वेद (BAMS) इंटर्न चिकित्सकों का मानदेय 7500/- रुपये प्रतिमाह तय किया गया था जो अभी तक चला आ रहा था,परंतु 18 जुलाई 2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ने एलोपैथी चिकित्सकों का मानदेय 7,500/- रुपये से बढ़ाकर 17,000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की थी। आयुर्वेद (BAMS) इंटर्न चिकित्सक भी पूर्ण ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है,परंतु आयुर्वेद (BAMS) इंटर्न चिकित्सकों के मानदेय के सम्बंध में कोई घोषणा नही की गई थी।
अब आयुर्वेद इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को इतना मिलेगा मानेदय :
बहुत जद्दोजहद करने के बाद अब आयुर्वेद इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को जारी आदेशानुसार 15000 रुपये प्रति माह मानेदय के रूप में दिये जाएंगे। आपको बता दें कि पहले 7500 रुपये मानेदय मिलता था ।
मानेदय बढ़ाने के लिये लगातार कार्यरत छात्र - डॉ हैदर खान, शिवा गुप्ता, अनिल राज, आयुष, प्रवीण कुमार,मोहित, मनोज एवं अन्य छात्र और छात्रायें।

0 Comments