26,27 सितंबर से लगेगा पिरान कलियर का सालाना उर्स,जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रसाशन की बैठक में लिये गये अहम फैसले


हरिद्वारजिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने 754वें उर्स के संबंध में बैठक ली जिसमें आगामी 26,27 सितंबर से कलियर शरीफ का सालाना उर्स लगेगा जिसके लिए उर्स की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उर्स के दृष्टिगत आसपास अतिक्रमण की विस्तृत जानकारी ली जिसमें उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां पर भी अतिक्रमण किया गया है उनको चिन्हित कर हटाया जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेले के दौरान मेलाधिकारी, पर्यटन, स्वास्थ्य,कोतवाली सहित कार्यालय स्थापित किये जायें।बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उर्स के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। उर्स की व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह जगह पर वॉच टॉवर की व्यवस्था भी की जायेगी।उर्स के क्षेत्र में नहर होने के कारण नहर पुलिस एवं बीईजी द्वारा मोटर बॉट की व्यवस्था की जाये उन्होंने कहा कि उर्स में अग्निशमन वाहनों की भी व्यवस्था की जाये। आपको बता दें कि उर्स  26,27 सितंबर से 16,17 अक्टूबर तक चलेगा।





Post a Comment

0 Comments