अच्छी खबर: उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज, धन सिंह रावत



देहरादून में एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह बात कही है की उत्तराखंड में अब दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मुफ्त में इलाज मिल सकेगा जिसके लिए उत्तराखंड सरकार एक प्लान बना रही है। उत्तराखंड में किसी भी जगह पर अगर कोई व्यक्ति दुर्घनाग्रस्त होता हैं तो उनका अस्पताल में मुफ्त में इलाज किया जायेगा। जिनके पास आयुष्मान कार्ड की सुविधा नही होगी अस्पताल उनका आयुष्मान कार्ड बनायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवा देते है। ऐसे व्यक्तियों के लिये अब प्रदेश सरकार एक व्यवस्था तैयार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड नही है तो उनका इलाज नही रुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना में ग्रसित व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए हर अस्पताल की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments