बहादराबाद: सलेमपुर के पथरी पावर हाउस के पास हेल्थ ओके क्लीनिक ओपनिंग के दिन विधानसभा ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने रिबन काटकर उद्धघाटन किया जिस दौरान कई लोग मौजूद रहे। उद्धघाटन के दौरान हेल्थ ओके क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर के मालिक राव अशफाक अली ने विधायक रवि बहादुर के गले मे माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
उद्घाटन के दौरान ये लोग रहे मौजूद - राव अशफाक अली,राव साजिद अली,डॉ प्रदीप कुमार ( विनायक हॉस्पिटल ),डॉ हैदर खान (भूमानन्द हॉस्पिटल),डॉ नितीश ( AIIMS ऋषिकेश),राव सिकंदर, राव कलीम, राव शोयब (पत्रकार - दैनिक भारत न्यूज़ ),राव जीशान अली, असलम कुरैशी,तनवीर कुरैशी ( युवा कॉंग्रेस नेता ),वसीम कुरैशी.


0 Comments