हरिद्वार के बहादराबाद गंगनहर में डूबा एक युवक, पुलिस कर रही तलाश


बहादराबाद गंग नहर में एक युवक नहाते हुए पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब दो घंटे गोताखोरों ने उसे तलाश किया। लेकिन युवक का पता नहीं चला। जल पुलिस गंग नहर में युवक की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार की सुबह विनय कुमार पुत्र लेख राम निवासी संजोक तावली शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल रोशनाबाद बहादराबाद गंग नहर में अपने एक साथी के साथ नहाने आया था। जैसे ही विनय कुमार ने ऊपर से नहर में छलांग लगाई तो वह ऊपर नहीं आया कुछ दूर जाकर उसको कुछ लोगों ने देखा जो नहा रहे युवक विनय को तलाश करने पहुंचे तो वह पानी के तेज बहाव में बह गया थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि विनय सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी है। बहादराबाद नहर में नहाने आया था। पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी जल पुलिस तलाश कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments