रुड़की: कलियर विधायक फुरकान अहमद के प्रयासों से उत्तरी खंड सिंचाई विभाग द्वारा तोड़ी गई गंगनहर के पिलर की गोलाई,जायरीनों में खुशी की लहर


 { राव शोयब, संपादक }

पिरान कलियर: विधायक हाजी फुरकान अहमद के  प्रयासों से नई गंग नहर के पुल के नीचें खड़े पिलर की गोलाई को गत रात्रि सिचाई विभाग ने तुडवा दिया है। पिलर की गोलाई तोडवायें जाने के बाद क्षेत्र की जनता ने विधायक के प्रयासों से पिलर की गोलाई तुडवाये जानें से कलियर मे  आने वाले जायरीनों मे भी खुशी का महौल है। पिरान कलियर मे दरगाह पर आने वाले जायरीनों के नई गंग नहर मे डूबने का सिलसिला लम्बे समय से चला आ रहा था और यह गंग नहर न जानें कितने घरों के चिरागों को बुझा चुकी है और गंग नहर की वजह से कितनें घरों के परिवारों को सदमा पहुंचा है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। गंग नहर मे डूबने की खास वजह थी पुल के नीचें बने पिलर की गोलाई। विधानसभा पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के  प्रयासों से सिचाई विभाग ने गत रात्रि उक्त पिलर की गोलाई को तुड़वा दिया है। गोलाई तोडें जानें के बाद पुल के नीचें की जगह खुल चुकी है और अब गंग नहर के पानी की तेज गति को विराम भी मिल जाएगा और पिलर की गोलाई तोडें जाने से जायरीनों के डूबने का सिलसिला भी कम हो जाएगा। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा करायें गयें उक्त कार्ये को क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहनाएं कदम बताया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments