बहादराबाद: सलेमपुर में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने की छापेमारी, क्लिनिक किया सील

 


बहादराबाद से सटे गांव सलेमपुर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी की इस दौरान एक क्लीनिक को सील कर दिया। आपको बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सलेमपुर गांव में निरीक्षण किया जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा एक क्लीनिक को सील किया जा चुका है अनिता भारती का कहना है की बहादराबाद और सलेमपुर क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही है की यहाँ पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री और प्रैक्टिस भी की जा रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा विजिट के दौरान सलेमपुर में एक क्लीनिक में डॉ विजय पाल द्वारा क्लीनिक के बाहर एबीस डिग्री का बोर्ड लगाया गया था साथ ही दिन बेड लगाकर मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था। इसलिए जब तक अपने दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा नही कराएंगे तब तक क्लीनिक को बंद कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी मेडिकल पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करेगा तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments