बहादराबाद: रानीपुर पुलिस ने 3200 रुपये के नकली नोटों के साथ नशेड़ी को किया गिरफ्तार



बहादराबाद - पथरी पावर हाउस तिराहा के पास से एक नशेड़ी से 3200 रुपए की जाली करेंसी जिसमें दो दो सौ रुपये के 16 नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा नशेड़ी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। नशेड़ी का कहना है कि उसे 1000 रुपये के बदले 3200 रुपये के नकली नोट मिले थे। हालांकि जिसने नकली नोट दिये थे उसके बारे में अभी कुछ पता नही चल पाया है। पुलिस नकली नोट थमाने वाले को ढूढ़ने में जुट गई है।

पुलिस टीम चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पथरी पावर हाउस के तिराहे पर पहुंचे और नशेड़ी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अकरम बताया है जिसका पता बहादराबाद मजरी मोहल्ला मस्जिद के पास का बताया गया है।


Post a Comment

0 Comments