उत्तराखंड: क्या कल से खुलेंगे प्रदेश के स्कूल या कोरोना की वजह से फिर से बंद करने पड़ेंगे स्कूल ? कई राज्यों में बढ़ाया गया अवकाश



उत्तराखंड में 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। यानि कल से स्कूल खुलने है। कोरोना का ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है तो क्या सरकार इस बीच प्रदेश के स्कूलों को खोलेगी या फिर से स्कूलों को बंद किया जायेगा हालांकि अभी तक उत्तराखंड सरकार की तरफ से इस विषय मे कोई फैसला नही किया गया है । कोरोना इतना बढ़ रहा है क्या विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया जायेगा ?

इन राज्यों में स्कूलों में बढ़ाया गया अवकाश :-

आपको बता दें कि कई राज्यों सरकारों ने अवकाश को बढ़ा दिया है जिसमें हरियाणा में 26 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। जबकि उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को 23 जनवरी तक अवकाश की तारीख को बढ़ाया दिया गया है।

शनिवार को राज्य में 3848 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई।

उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन दिन शनिवार :-

 देहरादून में - 1362 

नैनीताल में - 719

हरिद्वार में - 641

 यूएस नगर में - 412

अल्मोड़ा में - 128

 बागेश्वर में - 75

चमोली में - 63

चम्पावत में - 67

 पौड़ी में - 168

पिथौरागढ़ में - 50

 रुद्रप्रयाग में - 26

टिहरी में - 109

उत्तरकाशी में 28 नए मरीज मिले हैं। 

यूएस नगर और नैनीताल जिले के अस्पतालों में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।


Post a Comment

0 Comments