गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मांग पर भी मोहर लगा दी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब केंद्र की स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दरों पर ही इलाज की सुविधा मिलेगी।
योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों से अलग इलाज पर मिलेगी धनराशि:
अब राज्य कर्मचारियों को केंद्र की दरों पर इलाज कराने की सुविधा मिलेगी जिसके लिये गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इस पर मोहर लगाई गई है।आपको बता दें कि अब योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों से बाहर इलाज कराने पर भी कर्मियों को अतिरिक्त खर्च की धनराशि की प्रतिपूर्ति हो सकेगी।
0 Comments