हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दौलतपुर की बेटी सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड में एक दिन की मुख्यमंत्री बनेंगी। इतिहास के पन्नों में पहली बार भारत मे ऐसा हो रहा है कि किसी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दौलतपुर की बेटी सृष्टि को इस का अवसर प्रदान किया है। आपको बता दें कि सृष्टि को बालिका दिवस के दिन इस अवसर का लाभ मिलेगा। सृष्टि को बालिका दिवस 24 जनवरी 2021 के दिन एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुये विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। विभागों के अधिकारी योजनाओं के लिए पाँच-पाँच मिनट की प्रजेंटेशन देंगे। इसके लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मुख्य सचिव ने पत्र लिखा है।

0 Comments