हरिद्वार: कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मोबाइल एटीएम वैन का किया शुभारंभ


हरिद्वार में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ किया। एटीएम वैन से कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नकदी की निकासी में आसानी होगी। मेला अधिकारी ने कहा कि मोबाइल एटीएम वैन को मेला क्षेत्र में अच्छी लोकेशन में रखा जाएगा। इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को योनो ऐप की प्रक्रिया की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि योनो ऐप काफी सुरक्षित है। इससे नकदी निकालने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ मोबाइल फोन की जरूरत होती है।

Post a Comment

0 Comments