72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विभिन्न स्कूलों में किया ध्वजारोहण ,अन्य व्यक्ति भी रहे मौजूद

 

आज 72 वे  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विभिन्न स्कूलों में ध्वजारोहण किया इस अवसर पर राव आफाक ने कहा कि देश के नायकों ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अपनी कुर्बानियां देकर देश को 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया परंतु आजाद भारत के पास अपना कोई संविधान नहीं था आज ही के दिन 26 जनवरी सन 1950 को देश का संविधान लागू हुआ देश के संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने समिति के अन्य लोगों के साथ मिलकर देश को एक बहुत महत्वपूर्ण सविधान दिया भारत का संविधान दुनिया के सबसे अच्छे परिधानों में से एक है इस संविधान में सभी धर्मों मजहब के लोगों जाति एवं वर्गों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है जिसके तहत आज हमारा देश में निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है राव आफाक ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपने गुरुजनों माता-पिता व बड़े लोग अपने से बड़े लोगों का सम्मान करना अनिवार्य है जो बच्चा बड़ों का सम्मान करेगा वह जीवन में अवश्य रूप से तरक्की करेगा राव आफाक ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर बच्चा प्रधान या प्रधानमंत्री या नेता बने यदि बच्चा डॉक्टर इंजीनियर मास्टर भी बनता है, वह अपने प्रोफेशन के साथ साथ देश की सेवा भी करता है। 26 जनवरी के इस मौके पर एडवोकेट राव फरमान अली ने भी सभी देशवासियों को 72वे  गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी राव ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय पर्व पूरा देश आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है इस दिन राजपथ पर अन्य राज्यों की झांकी निकलती है,तथा देश की तीनों सेनाए जल,थल,वायु आज अपने करतब दिखाती हैं इस अवसर पर ही भारत देश अपनी सैन्य ताकत का एहसास अन्य देशों को कराता है भारत आज अपने अत्याधुनिक हथियारों से लैस है तथा दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की मजबूत स्थिति में है। राव फरमान ने कहा कि सभी देशवासियों को आपसी भाईचारे सद्भावना के साथ रहना चाहिए तभी देश आगे चलकर तरक्की करेगा।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद:-

 इस अवसर पर श्री पलटू राम जी, श्री बाल पाल, राव काशिफ गांव हामिद आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments