MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का हुआ निधन, 98 वर्ष की उम्र में छोड़ी दुनिया,ये रही वजह


मसाला किंग के नाम से मशहूर MDH के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया मे नही रहे। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:28 बजे धर्मपाल गुलाटी ने दम तोड़ दिया। मशहूर धर्मपाल गुलाटी की मौत की वजह थी कि उनको हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया। 

कोरोना की भी हुई थी पुष्टि:- 

आपको बता दें कि MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी को कोरोना भी हुआ था जिसके बाद उन्होंने कोरोना को तो हरा दिया था परंतु वह हार्ट अटैक को न हरा सके और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments